businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 324 अंक नीचे

Source : business.khaskhabar.com | Aug 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex plummets down by 324 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 323.82 अंकों की गिरावट के साथ 27,607.82 पर और निफ्टी 122.40 अंकों की गिरावट के साथ 8,372.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 27.55 अंकों की तेजी के साथ 27,959.19 पर खुला और 323.82 अंकों या 1.16 फीसदी गिरावट के साथ 27,607.82 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,964.60 के ऊपरी और 27,564.16 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में चार शेयरों ल्युपिन (5.39 फीसदी), आईटीसी (3.90 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.54 फीसदी) और सन फार्मा (0.91 फीसदी) में तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (4.00 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.68 फीसदी), रिलायंस (3.55 फीसदी), भेल (3.30 फीसदी) और टाटा स्टील (3.30 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,471.05 पर खुला और 122.40 अंकों या 1.44 फीसदी गिरावट के साथ 8,372.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,501.35 के ऊपरी और 8,359.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 231.18 अंकों की गिरावट के साथ 11,317.88 पर और स्मॉलकैप 239.88 अंकों की गिरावट के साथ 11,680.81 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.34 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.38 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (4.13 फीसदी), धातु (2.39 फीसदी), बैंकिंग (2.33 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (2.27 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (2.12 फीसदी)।
(आईएएनएस)