businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कमजोर रुझानों के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार

Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty traded with red mark 427968मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को कमजोर कारोबारी रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे पिछले सत्र से 83.58 अंकों की गिरावट के साथ 39,651.95 पर बना हुआ था। निफ्टी में भी पिछले सत्र से 17.30 अंकों की गिरावट के साथ 11,644.55 पर कारोबार चल रहा था। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 34.51 अंकों की कमजोरी के साथ 39,701.02 पर खुला और 39,563.07 तक फिसला। हालांकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,880.27 रहा। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से गिरावट के साथ 11,627.45 पर खुला और 11,614.50 तक फिसला। हालांकि कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,713.85 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,661.85 पर बंद हुआ था।

वितमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2020-21 पेश किया जिस पर बाजार की प्रतिक्रिया निराशाजनक रही है। बाजार को आम बजट से काफी उम्मीदें थीं। बाजार की उम्मीदों के अनुरूप बजट नहीं होने से निवेशकों में मायूसी रही जिसके कारण विशेष सत्र के दौरान शनिवार को सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। (आईएएनएस)

[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]


[@ हरिद्वार में है भटके हुए देवता का मंदिर]


[@ टीवी की इशिता को लगी गोली, रो पड़े फैंस]