businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

रेपो रेट कटौती के बावजूद टूटे सेंसेक्स, निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 27, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex nifty broken despite repo rate cut 435572मुंबई। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में होने वाले आर्थिक नुकसान के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज के एलान के बाद शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी रेपो रेट में कटौती के साथ-साथ अन्य राहत के उपायों की घोषणा की, लेकिन शेयर बाजार में इसके बाद गिरावट दर्ज की गई।

सेंसेक्स पूर्वान्ह 11.11 बजे पिछले सत्र से 282.41 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 29946.77 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 13.80 अंकों यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 8627.65 पर कारोबार कर रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 801.40 अंकों की तेजी के साथ 30747.81 पर खुला और 31126.03 तक उछला। हालांकि, कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 29663.37 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 307.65 अंकों की बढ़त के साथ 8949.10 पर खुला और 9038.90 तक उछला। कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 8625.15 रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में 75 आधार अंकों की कटौती की, जबकि रिवर्स रेपो रेट में 90 आधार अंकों की कटौती की गई है। (आईएएनएस)

[@ IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...]


[@ ... तो ऎसा करने से भैंस देगी अधिक दूध]


[@ क्या होता है पितृदोष व मातृदोष]