शेयर बाजार गुलजार : नए साल में नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2021 | 

मुंबई । देश के शेयर बाजार में नये साल के पहले सप्ताह में भी रौनक बनी
रही। हालांकि, ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के चलते सप्ताह के दो सत्रों में
बिकवाली का दबाव रहा, लेकिन आखिरी सत्र में फिर बाजार गुलजार हो गया।
सेंसेक्स और निफ्टी ने नये साल में नई बुलंदियों को छुआ।
विदेशी
बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और वैक्सीन आने से कोरोना के कहर से निजात
मिलने व आर्थिक गतिविधियों में तेजी से सुधार की उम्मीदों में देश के शेयर
बाजार में तेजी का रुझान बना रहा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के
30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र
में शुक्रवार को पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 913.53 अंकों यानी
1.91 फीसदी की तेजी के साथ 48,782.51 पर बंद हुआ जबकि नये साल के पहले
सप्ताह में सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 48,854.34 तक उछला।
वहीं, नेशनल
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक
निफ्टी पिछले सप्ताह से 328.75 अंकों यानी 2.35 फीसदी की मजबूत बढ़त बनाकर
14,347.25 पर बंद हुआ जबकि इससे पहले 14,367.30 तक उछला जो अब तक का सबसे
ऊंचा स्तर है।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक का प्रदर्शन इस सप्ताह जबरदस्त
रहा और साप्ताहिक स्तर पर 974.24 अंकों यानी 5.36 फीसदी की तेजी के साथ
19,138.72 पर ठहरा, जबकि इससे पहले सप्ताह के आखिरी सत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई
19,161.2 तक चढ़ा।
घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत सोमवार को तेजी के
साथ हुई और सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 307.82 अंकों यानी 0.64 फीसदी की
बढ़त के साथ 48,176.80 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 114.40 अंकों यानी 0.82
फीसदी की तेजी के साथ 14,132.90 पर ठहरा।
घरेलू शेयर बाजार तेजी का
सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र से 260.98 अंकों
यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी पिछले
सत्र से 66.60 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 14,199.50 पर ठहरा।
शेयर
बाजार की तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया और सेंसेक्स बीते सत्र से 263.72
अंकों यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 48,174.06 पर बंद हुआ। निफ्टी भी
पिछले सत्र से 53.25 अंकों यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 14,146.25 पर
ठहरा।
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट गुरुवार को लगातार दूसरे दिन
जारी रही और सेंसेक्स बीते सत्र से 80.74 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर
48,093.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 8.90 अंकों यानी 0.06 फीसदी की गिरावट
के साथ 14,137.35 पर ठहरा। हालांकि लगातार दो सत्रों की कमजोरी के बाद
सप्ताह के आखिरी सत्र में फिर तेजी लौटी।
मजबूत वैश्विक संकेतों और
वैक्सीन आने के उत्साह से देश का शेयर बाजार शुक्रवार को फिर गुलजार रहा और
प्रमुख संवेदी सूचकांक नये साल में नए शिखर पर चले गए। सेंसेक्स बीते सत्र
से 689.19 अंकों यानी 1.43 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर
48,782.51 पर बंद हुआ और निफ्टी भी बीते सत्र से 209.90 अंकों यानी 1.48
फीसदी की तेजी के साथ 14,347.25 पर बंद हुआ।
सप्ताह के दौरान
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी देश के सकल घरेलू उत्पाद
के चालू वित्त वर्ष के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्तवर्ष 2020-21
में जीडीपी में 7.7 फीसदी गिरावट रहने का आकलन किया गया है। पिछले
वित्तवर्ष 2019-20 के दौरान जीडीपी वृद्धि दर 4.2 फीसदी दर्ज की गई थी।
(आईएएनएस)
[@ लहसुन में समाए हैं सेहत के राज...
]
[@ जेनिफर बोली, बुरा सपना था हाईस्कूल]
[@ लडकियों से बोला टीचर-प्रेम के बिना संगीत नहीं...आ गई शामत]