businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स-निफ्टी ऎतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुए

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex goes up by 319 pointsमुंबई। सेंसेक्स की उडान जारी है व शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 318.95 अंकों की तेजी के साथ 24,693.35 पर और निफ्टी 90.70 अंकों की तेजी के साथ 7,367.10 पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 160.74 अंकों की तेजी के साथ 24,535.14 पर खुला और 318.95 अंकों यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 24,693.35 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक अपने अब तक के जीवनकाल के ऐतिहासिक उच्च स्तर पर बंद हुए।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 24,745.86 के ऊपरी और 24,470.78 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 30.10 अंकों की तेजी के साथ 7,306.50 पर खुला और 90.70 अंकों यानी 1.25 फीसदी तेजी के साथ 7,367.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,381.00 के ऊपरी और 7,293.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।

 मिडकैप 150.10 अंकों की तेजी के साथ 8,668.32 पर और स्मॉलकैप 167.34 अंकों की तेजी के साथ 9,128.04 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बिजली (3.66 फीसदी), तेल एवं गैस (2.16 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.15 फीसदी), रियल्टी (2.10 फीसदी) और धातु (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।