सेंसेक्स में 122 अंकों की तेजी
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2014 |
मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रूख रहा। सेंसेक्स 121.53 अंकों की तेजी के साथ 26,147.33 पर और निफ्टी 27.90 अंकों की तेजी के साथ 7,795.75 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 104.46 अंकों की तेजी के साथ 26,130.26 पर खुला और 121.53 अंकों या 0.47 फीसदी तेजी के साथ 26,147.33 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,188.64 के ऊपरी और 26,000.40 के निचले स्तर को छुआ।
निफ्टी 27.05 अंकों की तेजी के साथ 7,794.90 पर खुला और 27.90 अंकों या 0.36 फीसदी तेजी के साथ 7,795.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 7,809.20 के ऊपरी और 7,752.90 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों का मिला-जुला रूख रहा। मिडकैप 0.63 अंक की तेजी के साथ 9,311.72 पर और स्मॉलकैप 64.58 अंकों की गिरावट के साथ 10,204.18 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही।
सूचना प्रौद्योगिकी (2.24 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.74 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.37 फीसदी), बैंकिंग (0.24 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.14 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के चार सेक्टरों धातु (0.39 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.17 फीसदी), बिजली (0.14 फीसदी) और रियल्टी (0.05 फीसदी) में गिरावट रही।