businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स 104 अंक ऊपर

Source : business.khaskhabar.com | July 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gains 104 pointsमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 104.20 अंकों की तेजी के साथ 27,563.43 पर और निफ्टी 38.05 अंकों की तेजी के साथ 8,375.05 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 81.23 अंकों की तेजी के साथ 27,540.46 पर खुला और 104.20 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 27,563.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,609.29 के ऊपरी और 27,470.09 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही।

इंफोसिस (2.04 फीसदी), मारूति (1.87 फीसदी), ल्युपिन (1.83 फीसदी), भेल (1.78 फीसदी) और एलएंडटी (1.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (2.35 फीसदी), एसबीआई (2.18 फीसदी), रिलायंस (1.44 फीसदी), एनटीपीसी (1.17 फीसदी) और गेल (1.08 फीसदी)। निफ्टी 28.60 अंकों की तेजी के साथ 8,365.60 पर खुला और 38.05 अंकों या 0.46 फीसदी तेजी के साथ 8,375.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,381.50 के ऊपरी और 8,338.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही।

मिडकैप 97.42 अंकों की तेजी के साथ 11,071.42 पर और स्मॉलकैप 96.09 अंकों की तेजी के साथ 11,619.02 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तु (1.89 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.48 फीसदी), वाहन (1.39 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.34 फीसदी) और रियल्टी (1.22 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। तीन सेक्टरों -उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.92 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.82 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.18 फीसदी)- में गिरावट रही।