businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 261 अंक चढ़ा, 14200 के करीब बंद हुआ निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 05, 2021 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex gained 261 points nifty closed at 14200 464340मुंबई। घरेलू शेयर बाजार तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर बंद हुए। सेंसेक्स पिछले सत्र से 260.98 अंकों यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 48,437.78 पर बंद हुआ, जो रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर है। निफ्टी भी पिछले सत्र से 66.60 अंकों यानी 0.47 फीसदी की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर 14,199.50 पर बंद हुआ। इससे पहले दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों ने नई बुलंदियों को छुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.17 अंकों की कमजोरी के साथ 48,037.63 पर खुलने के बाद 47,903.38 तक फिसला, लेकिन बाद में रिकवरी आने से सेंसेक्स 48,486.24 तक उछला, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 57.75 अंकों की गिरावट के साथ 14,075.15 पर खुला और 14,048.15 तक फिसला, लेकिन बाद में लिवाली आने से रिकॉर्ड ऊंचाई 14,215.60 तक चढ़ा।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 254.61 अंकों, यानी 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 18,676.13 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक बीते सत्र से 130.91 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 18,641.74 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी रही, जबकि 14 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एक्सिस बैंक (6.31 फीसदी), एचडीएफसी (2.78 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.68 फीसदी), टीसीएस (1.75 फीसदी) और एशिंयन पेंट (1.40 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (2.06 फीसदी), बजाज फाइनेंस (1.83 फीसदी), एनटीपीसी (1.31 फीसदी), एमएंडएम (1.28 फीसदी) और रिलायंस (1.24 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के बैंकिंग, वित्त, आईटी और टेक सेक्टरों के सूचकांकों में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई, जबकि धातु और ऊर्जा सेक्टरों के सूचकांक एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए। (आईएएनएस)

[@ मशहूर अभिनेत्री वेश्यावृति में लिप्त..ऐसे फंसाती थी पुरूषों को]


[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]


[@ बेटी को लेकर किम ने किया खुलासा]