सेंसेक्स में 1200 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Mar 18, 2020 | 

मुंबई।
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला लगातार बुधवार को भी जारी है।
प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपराह्न् लगभग एक बजे 1167.85
अंकों की गिरावट के साथ 29,411.24 कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी लगभग
इसी समय 357.15 अंकों की गिरावट के साथ 8609.90 पर कारोबार कर रहा था।
बंबई
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स इसके
पहले सुबह 389.75 अंकों की तेजी के साथ 30968.84 पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक
एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 121.40 अंकों की तेजी
के साथ 9088.45 पर खुला था। (आईएएनएस)
[@ इस मामले में पहले स्थान पर हैं चेन्नई के स्पिनर हरभजन सिंह, देखें...]
[@ कुंडली का ये भाव बताता है आप ‘अमीर’ है या ‘गरीब’]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]