सेंसेक्स 3500 अंक लुढ़का, 7,710 पर आया निफ्टी
Source : business.khaskhabar.com | Mar 23, 2020 | 

मुंबई। कोरोना के कहर से घरेलू शेयर बाजार में मचे कोहराम के बीच सेंसेक्स
3,500 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी लुढ़ककर 7,710 पर आ गया। पूर्वाहन
11.54 बजे सेंसेक्स 3,441.68 अंकों यानी 11.50 फीसदी की गिरावट के साथ
26,474.28 पर जबकि निफ्टी 971.95 अंकों यानी 11.11 फीसदी की गिरावट के साथ
7,773.50 पर बना हुआ था।
इससे पहले 10 फीसदी का निचला सर्किट लगने
के पर शेयर बाजार में कारोबार 45 मिनट तक रूका रहा। दोबारा कारोबार आरंभ
होने पर गिरावट और बढ़ गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30
शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले कमजोरी के साथ
27,608.80 पर खुला और 27,900.83 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 26,321.88 पर आ
गया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित
संवेदी सूचकांक 7,945.70 पर खुला और 8,159.25 तक चढ़ने के बाद लुढ़ककर
7,710.45 पर आ गया।
कोरोना के कहर से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था
चरमरा गई है, जिसके चलते बाजार में निराशा का माहौल बना हुआ है बिकवाली का
भारी दबाव बना हुआ है। (आईएएनएस)
[@ शबाना आजमी को शुरुआती दिनों में इस एक्टर से मिली थी फटकार]
[@ हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड, एक्ट्रेस समेत 2 मॉडल्स अरेस्ट]
[@ हू-ब-हू मधुबाला जैसे लग रही है ये टीवी अभिनेत्री]