businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बिकवाली के भारी दबाव में 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी 160 अंक टूटा

Source : business.khaskhabar.com | Oct 28, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex drops 600 points nifty breaks 160 points under heavy selling pressure 457043मुंबई। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स बुधवार को 600 अंक लुढ़ककर 40,000 के नीचे बंद हुआ और निफ्टी भी 160 अंक टूटकर 11,730 पर ठहरा। कोरोना के गहराते कहर के बीच विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 599.64 अंकों यानी 1.48 फीसदी की गिरावट के साथ 39,922.46 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 159.80 अंकों यानी 1.34 फीसदी टूटकर 11,729.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 142.25 अंकों की तेजी के साथ 40,664.35 पर खुला, लेकिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में दिनभर के कारोबार के दौरान 39,774.60 तक लुढ़का।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र के मुकाबले 33.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,922.60 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,929.40 जबकि निचला स्तर 11,684.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 139.69 अंकों यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 14,814.03 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 114.67 अंक यानी 0.76 फीसदी टूटकर 14,975.76 पर ठहरा।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से महज चार शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 26 शेयरों में गिरावट रही। बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल (4.26 फीसदी), एमएंडएम (1.17 फीसदी), मारुति (0.33 फीसदी) और एलएंडटी (0.12 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में इंड्सइंड बैंक (3.45 फीसदी), एचडीएफसी (3.44 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (3.34 फीसदी), टेक मिंहंद्रा (3.00 फीसदी) और बजाज फाइनेंस (2.41 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 सेक्टरों में गिरावट रही, जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सिर्फ टेलीकॉम (2.90 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.33 फीसदी) के सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (2.28 फीसदी), वित्त (2.25 फीसदी), धातु (2.15 फीसदी), रियल्टी (1.98 फीसदी) और हेल्थकेयर (1.33 फीसदी) शामिल रहे।
(आईएएनएस)

[@ घर का डॉक्टर एलोवीरा]


[@ टी-20 रैंकिंग: कोहली टॉप 10 में शामिल, राहुल 6ठे स्थान पर पहुंचे]


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]