सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 100 अंक फिसला
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2020 | 

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान सुस्ती छाई रही। सुस्त कारोबारी रूझानों के बीच सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा लुढ़का और निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। सुबह 9.36 बजे सेंसेक्स पछले सत्र से 331.79 अंकों यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 31868.80 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 71.70 अंकों यानी 0.76 फीसदी की कमजोरी के साथ 9418.40 पर बना हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इससे पहले पछले सत्र से 159.30 अंकों की गिरावट के साथ 32041.29 पर खुला और 31823.80 तक फिसला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 67.90 अंक फिसलकर 9422.20 पर खुला और 9376.90 तक गिरा। (आईएएनएस)
[@ संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप]
[@ ऎसा करने से चमकेगी किस्मत]
[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]