businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार गिरे,सेंसेक्स 75 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 75 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में गुरूवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 75.07 अंकों की गिरावट के साथ 27,945.80 पर और निफ्टी 8.15 अंकों की कमजोरी के साथ 8,444.90 पर बंद हुआ। सेंसेक्स सुबह 79.51 अंकों की मजबूती के साथ 28,100.38 पर खुला और 75.07 अंकों या 0.27 फीसदी गिरावट के साथ 27,945.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,115.96 के ऊपरी और 27,906.35 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में मजबूती रही।

भारती एयरटेल (2.13 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.73 फीसदी), बजाज ऑटो (1.67 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.62 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.56 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा मोटर्स (1.84 फीसदी), हिंडाल्को (1.72 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.33 फीसदी), वेदांता (1.08 फीसदी) और ओएनजीसी (1.07 फीसदी)। निफ्टी 18.90 अंकों की बढ़त के साथ 8,471.95 पर खुला और 8.15 अंकों या 0.10 फीसदी कमजोरी के साथ 8,444.90 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,479.25 के ऊपरी और 8,433.20 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मजबूती का रूख रहा। मिडकैप 52.53 अंकों की मजबूती के साथ 10,871.84 पर और स्मॉलकैप 64.31 अंकों की मजबूती के साथ 11,299.99 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 6 सेक्टरों में मजबूती दर्ज की गई, जिनमें तेल गैस (0.86 फीसदी), वाहन (0.44 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.30 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.28 फीसदी) और बैंकिंग (0.08 फीसदी) में सर्वाधिक मजबूती रही। छह सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें धातु (0.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.41 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.40 फीसदी), रियल्टी (0.19 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (0.13 फीसदी) प्रमुख रहे।