businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 65 अंक टूटकर बंद

Source : business.khaskhabar.com | Mar 16, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sensex down by 65 pointsमुंबई। सोमवार को दिनभर के उतार चढाव के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्क्स 65 अंक यानी 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28437 अंक पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14 अंक यानी 0.17 फीसदी घटकर 8,633 अंक पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढत के साथ खुला। बीएसई का सेंसेक्स जहां 60 अंकों की वृद्धि के साथ खुला वहीं एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की मजबूती के साथ खुला लेकिन एक ही मिनट के अंदर दोनों बाजारों में गिरावट दर्ज की गयी। सुबह के 9.25 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 21.06 अंक यानी 0.07 फीसदी लुढककर 28,482 अंक पर व्यापार कर रहा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 8,624 अंक पर व्यापार कर रहा है। डीएलएफ, बीपीसीएल, एचसीएलटेक, एचउीएफसी बैंक और सनफॉर्मा इस वक्क्त बाजार में मुनाफा कमाने वाली प्रमुख कंपनियों में से हैं। वहीं दूसरी ओर जिंदलस्टील,गेल,एसएसएलटी, केर्न और एनएमडीसी के शेयरों में 3.65 फीसदी से 1.41 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। मिडकैप शेयर 0.38 फीसदी तक टूटे हैं. इनमें शोभा लिमिटेड, एनसीसी और फोर्टिस हेल्थ के शेयर गिरे हैं। बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों में भी 0.27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है।