businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 298,निफ्टी 92 अंक लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 298 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट का रूख देखा गया। सेंसेक्स 297.85 अंकों की गिरावट के साथ 27,208.61 पर और निफ्टी 92.90 अंकों की गिरावट के साथ 8,174.10 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 23.80 अंकों की तेजी के साथ 27,530.26 पर खुला और 297.85 अंकों या 1.08 फीसदी गिरावट के साथ 27,208.61 पर बंद हुआ। दिन में सेंसेक्स ने 27,571.25 के ऊपरी और 27,146.52 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा।

 कुल 1309 शेयरों में तेजी और 1525 में गिरावट रही, जबकि 108 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स के 30 में से तीन शेयरों एसएसएलटी (0.59 फीसदी), टाटा स्टील (0.06 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.03 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (2.62 फीसदी), एनटीपीसी (2.35 फीसदी), गेल (2.22 फीसदी), ओएनजीसी (2.16 फीसदी) और एचडीएफसी (2.07 फीसदी)। निफ्टी 5.05 अंकों की तेजी के साथ 8,272.05 पर खुला और 92.90 अंकों या 1.12 फीसदी गिरावट के साथ 8,174.10 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,286.40 के ऊपरी और 8,155.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी रही। मिडकैप 15.23 अंकों की तेजी के साथ 10,074.52 पर और स्मॉलकैप 2.49 अंकों की तेजी के साथ 10,892.93 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से एक सेक्टर रियल्टी (1.14 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), तेल एवं गैस (1.36 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.07 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.02 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.01 फीसदी)।