सेंसेक्स 161 अंक नीचे,निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2014 | 

मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 161.49 अंकों की गिरावट के साथ 28,338.05 पर और निफ्टी 67.05 अंकों की गिरावट के साथ 8,463.10 पर बंद हुआ। निफ्टी ने नए रिकार्ड ऊपरी स्तर को छुआ। सुबह सेंसेक्स 21.22 अंकों की तेजी के साथ 28,520.76 पर खुला और 161.49 अंकों या 0.57 फीसदी गिरावट के साथ 28,338.05 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,541.22 के ऊपरी और 28,217.50 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स में 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। भेल (2.95 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.97 फीसदी), ओएनजीसी (1.34 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.24 फीसदी) और भारती एयरटेल (1.13 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईटीसी (4.99 फीसदी), टाटा स्टील (2.56 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.02 फीसदी), एनटीपीसी (1.96 फीसदी) और एलएंडटी (1.93 फीसदी)। निफ्टी 0.65 अंकों की तेजी के साथ 8,530.80 पर खुला और 67.05 अंकों या 0.79 फीसदी गिरावट के साथ 8,463.10 पर बंद हुआ।
दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,535.35 के ऊपरी और 8,429.45 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी ने नए रिकार्ड ऊपरी स्तर को छुआ। इससे पहले निफ्टी ने सोमवार 24 नवंबर को 8,534.65 का रिकार्ड ऊपरी स्तर छुआ था। मंगलवार को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 145.56 अंकों की गिरावट के साथ 10,057.41 पर और स्मॉलकैप 262.87 अंकों की गिरावट के साथ 11,055.96 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों तेल एवं गैस (0.57 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.23 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (3.35 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.53 फीसदी), बिजली (1.62 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.45 फीसदी) और धातु (1.38 फीसदी)।