businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 28 सप्ताह के निचले स्तर पर

Source : business.khaskhabar.com | May 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 118 pointsमुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.26 अंकों की गिरावट के साथ 26,599.11 पर और निफ्टी 39.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,057.30 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पिछले करीब 28 सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 3.97 अंकों की तेजी के साथ 26,721.34 पर खुला और 118.26 अंकों या 0.44 फीसदी गिरावट के साथ 26,599.11 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,850.37 के ऊपरी और 26,423.99 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। टीसीएस (3.27 फीसदी), बजाज ऑटो (2.31 फीसदी), कोल इंडिया (2.21 फीसदी), आईटीसी (1.54 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एक्सिस बैंक (2.95 फीसदी), ओएनजीसी (2.94 फीसदी), मारुति (2.52 फीसदी), हिंडाल्को (2.47 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (2.44 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,077.00 पर खुला और 39.70 अंकों या 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 8,057.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,122.60 के ऊपरी और 7,997.15 के निचले स्तर को छुआ।

गुरुवार को सेंसेक्स 21 अक्टूबर 2014 के बाद और निफ्टी 17 दिसंबर 2014 के बाद निचले स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार को भी सेंसेक्स में 722.77 अंकों या 2.63 फीसदी और निफ्टी में 227.80 अंकों या 2.74 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। मंगलवार को भी सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई थी।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप 199.67 अंकों की गिरावट के साथ 10,065.56 पर और स्मॉलकैप 181.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,647.99 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से मात्र तीन सेक्टरों सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.31 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.14 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के बैंकिंग (2.33 फीसदी), रियल्टी (2.20 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (2.01 फीसदी), तेल एवं गैस (1.96 फीसदी) और बिजली (1.44 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 773 शेयरों में तेजी और 1,901 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 106 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।