businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स में 102 अंकों की गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex down by 102 pointsमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 102.15 अंकों की गिरावट के साथ 27,459.23 पर और निफ्टी 24.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुए। सेंसेक्स सुबह 68.83 अंकों की तेजी के साथ 27,630.21 पर खुला और 102.15 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 27,459.23 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,676.65 के ऊपरी और 27,416.39 के निचले स्तर को छुआ। निफ्टी 10.10 अंकों की तेजी के साथ 8,371.10 पर खुला और 24.00 अंकों या 0.29 फीसदी गिरावट के साथ 8,337.00 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,397.40 के ऊपरी और 8,321.75 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 20.02 अंकों की गिरावट के साथ 10,974.00 पर और स्मॉलकैप 20.18 अंकों की गिरावट के साथ 11,522.93 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से तीन सेक्टरों -पूंजीगत वस्तु (0.52 फीसदी), बैंकिंग (0.43 फीसदी) और बिजली (0.43 फीसदी)- में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे रियल्टी (2.72 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.87 फीसदी), धातु (0.73 फीसदी), वाहन (0.69 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.45 फीसदी)। (आईएएनएस)