सेंसेक्स में 333 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 332.55 अंकों की गिरावट के साथ 38,312.52 पर और निफ्टी 98.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 270.84 अंकों की तेजी के साथ 38,915.91 पर खुला और 332.55 अंकों या 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 38,312.52 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,934.35 के ऊपरी और 38,270.01 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 76.56 अंकों की गिरावट के साथ 16,804.77 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 28.80 अंकों की गिरावट के साथ 17,164.40 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 71.3 अंकों की तेजी के साथ 11,751.80 पर खुला और 98.15 अंकों या 0.84 फीसदी गिरावट के साथ 11,582.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,751.80 के ऊपरी और 11,567.40 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें दूरसंचार (0.54 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.39 फीसदी) और धातु (0.26 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (2.14 फीसदी), रियल्टी (1.23 फीसदी), बिजली (1.22 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (1.17 फीसदी) और बैंकिंग (1.15 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ नाम का अक्षर बदलने से बदल सकता है भाग्य]
[@ पैसे को अपनी ओर खींचने के चमत्कारी उपाय ]
[@ सांपों से मुहब्बत करता है मुन्ना भाई सांप वाला, बचाता है लोगों की जिंदगियां]