सेंसेक्स में 262 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख
सूचकांक सेंसेक्स 261.52 अंकों की गिरावट के साथ 35,286.74 पर और निफ्टी
89.40 अंकों की गिरावट के साथ 10,710.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक
एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह
4.21 अंकों की तेजी के साथ 35,552.47 पर खुला और 261.52 अंकों या 0.74
फीसदी गिरावट के साथ 35,286.74 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 35,552.47 के ऊपरी और 35,249.06 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई
के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 156.36
अंकों की गिरावट के साथ 15,815.74 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 216.94 अंकों की
गिरावट के साथ 16,613.73 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 10.4 अंकों की
गिरावट के साथ 10,789.45 पर खुला और 89.40 अंकों या 0.83 फीसदी की गिरावट
के साथ 10,710.45 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,789.45 के
ऊपरी और 10,701.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के सभी 19
सेक्टरों में गिरावट रही, जिसमें - धातु (1.69 फीसदी), ऊर्जा (1.67 फीसदी),
आधारभूत सामग्री (1.62 फीसदी), तेल और गैस (1.22 फीसदी) और सूचना
प्रौद्योगिकी (1.21 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
(आईएएनएस)
[@ घूमना-फिरना है आपकी हॉबी तो इसमें बनाए करियर]
[@ मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से]
[@ प्यारभरी लाइफ के 5 परफैक्ट टिप्स]