सेंसेक्स में 115 अंकों की गिरावट
Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2018 | 

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.94 अंकों की गिरावट के साथ 35,432.39 पर और निफ्टी 30.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.72 अंकों की तेजी के साथ 35,644.05 पर खुला और 114.94 अंकों या 0.32 फीसदी गिरावट के साथ 35,432.39 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,678.69 के ऊपरी और 35,396.97 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप सूचकांक 84.20 अंकों की गिरावट के साथ 15,767.70 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 130.88 अंकों की गिरावट के साथ 16,528.17 पर बंद हुए।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.4 अंकों की तेजी के साथ 10,808.45 पर खुला और 30.95 अंकों या 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,809.60 के ऊपरी और 10,725.90 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के केवल एक सेक्टर ऊर्जा (0.85 फीसदी) में तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (1.61 फीसदी), स्वास्थ्य (1.11 फीसदी), पंूजीगत वस्तुएं (1.09 फीसदी), धातु (0.98 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.94 फीसदी)।
(आईएएनएस)
[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]
[@ इस मंदिर में सात दिन जलाए दीपक, हो जाएगी शादी ]
[@ Test Drive: केवल फाॅर्मल्टी नहीं, जरूरी है यह काम]