businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 22000 के मनोवैज्ञानिक सीमा पार कर लौटा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex crosses psychological mark of 22000मुंबई। शेयर बाजारों के एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने सोमवार को दोपहर के कारोबार में 22,000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर नई ऎतिहासिक ऊंचाई को छुआ। शाम को सेंसेक्स 15.04 अंकों की तेजी के साथ 21,934.83 पर और निफ्टी 10.60 अंकों की तेजी के साथ 6,537.25 पर बंद हुआ।

इससे पहले सात मार्च 2014 को भी सेंसेक्स ने 21,960.89 के तब तक के ऎतिहासिक ऊपरी स्तर को छुआ था। सोमवार दोपहर तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 22,023.98 के ऊपरी और 21,805.22 के निचले स्तर को छुआ। दोपहर करीब 3 बजे सेंसेक्स 62.04 अंकों की तेजी के साथ 21,981.83 पर कारोबार करते देखा गया। निफ्टी को इस दौरान 25.00 अंकों की तेजी के साथ 6,551.65 पर कारोबार करते देखा गया। दोपहर के कारोबार में बैंकिंग, पूंजीगत वस्तु एवं रियल्टी सेक्टर में दो फीसदी से अधिक की तेजी और प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक से दो फीसदी तक की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी देखी गई। मारूति सुजुकी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलएंडटी में तीन फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई और टीसीएस तथा टाटा मोटर्स में तीन फीसदी से अधिक गिरावट देखी गई।

शाम को बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 29.30 अंकों की तेजी के साथ 6,722.74 पर और स्मॉलकैप 50.65 अंकों की तेजी के साथ 6,663.10 पर बंद हुआ।

बीएसई के 12 में से छह सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। पूंजीगत वस्तुएं (2.77 फीसदी), रियल्टी (2.47 फीसदी), बैंकिंग (1.91 फीसदी), तेल एंड गैस (1.12 फीसदी) और बिजली (0.74 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई के सूचना प्रौद्योगिकी (2.42 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.67 फीसदी) , प्रौद्योगिकी (1.65 फीसदी), धातु (1.03 फीसदी), और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.88 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई।