businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स पहली बार 46,000 के पार, 13,500 के ऊपर निफ्टी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex crosses 46000 for the first time nifty above 13500 461375मुंबई। देश का शेयर बाजार बुधवार को जोरदार लिवाली से गुलजार हुआ और सेंसेक्स पहली बार 46,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया। निफ्टी भी 13,500 के ऊपर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 46,127 के उपर चला गया जो कि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं, निफ्टी 140 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 13,538 तक उछला जो कि एक नया रिकॉर्ड है। दोपहर 14.08 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 508.46 अंकों यानी 1.11 फीसदी की तेजी के साथ 46,114.97 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 139.10 अंकों यानी 1.04 फीसदी की तेजी के साथ 13,532.05 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और कारोबार के दौरान 46,127.23 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और कारोबार के दौरान 13,538.10 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा।
(आईएएनएस)

[@ लॉडर्स पर बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर आकर खुश हूं: गांगुली]


[@ सलमान शाहरूख से अपनी तुलना पर क्या बोले आमिर खान]


[@ मां-बाप ने स्कूल नहीं भेजा तो बच्चों ने बुलाई पुलिस.... ]