businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स 350 अंक टूटकर 28,000 से नीचे, निफ्टी 100 अंक लुढ़का

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex breaks 350 points below 28000 nifty drops 100 points 436453मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर बिकवाली के दबाव में आरंभिक कारोबार के दौरान 350 अंक से ज्यादा टूटकर 28,000 के नीचे आ गया। वहीं, निफ्ट में भी 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी आई।

हालांकि सकारात्मक विदेशी संकेतों से कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ हुई, मगर डॉलर में आई गिरावट और बीते सत्र में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के कारण भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी रुझान कमजोर रहा। वहीं, बैंक और वित्तीय सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना हुआ था।

सुबह 9.19 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 310.43 अंकों यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 27,954.88 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 105.35 अंकों यानी 1.28 फीसदी की गिरावट के साथ 8,148.45 पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 358.22 अंकों की तेजी के साथ 28,623.53 पर खुला और 28,639.12 तक की बढ़त बनाने के बाद लुढ़ककर 27,904.62 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी पिछले सत्र से 102.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,356.55 पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही फिसलकर 8,148 पर आ गया।

भारतीय मुद्रा रुपये में कारोबार की शुरूआत शुक्रवार को डॉलर के कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया पिछले सत्र की क्लोजिंग से 39 पैसे फिसलकर 76.05 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
(आईएएनएस)

[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]


[@ हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता]


[@ गजब! अजगर और मगर के बीच रहता है ये परिवार]