businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार: वित्त मंत्री के बयान से सेंसेक्स 273.45 की बढत

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2020 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex at 26400 up by 27345 points 435326मुम्बई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल बहुत जल्द आर्थिकपैकेज देने की बात कहने के बाद भारतीय शेयर बाजार को उम्मीदें बढ़ गई हैं। यही वजह है कि 21 दिन के लॉकडाउन ऐलान के बाद भी शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 400 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं निफ्टी ने भी करीब 200 अंक की बढ़त देखी और यह 8 हजार अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट भी देखने को मिल गई।
इसके बाद 9.50 AM पर 273.45 सेंसेक्स बढा गया और 26,400.58 के बीच कारोबार कर रहा है।
आपको बताते जाए कि सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार में थोड़ी रौनक थी। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 692.79 अंक यानी 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,674.03 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान ये 27,462.87 अंक तक गया है।

[@ इस मॉडल का बचपन में हुआ यौन शोषण, सौतेले पिता..]


[@ IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...]


[@ BP, ब्लडशुगर हो काबू में तो नहीं सताएगा यह रोग]