businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

शेयर बाजार ऊपर चढे, बंद हुए गिरावट के साथ

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex and nifty touch record highs but close with declineमुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 14.59 अंकों की गिरावट के साथ 28,163.29 पर और निफ्टी 4.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,425.90 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों ने दिन भर के कारोबार में नए रिकार्ड उच्च स्तर को भी छुआ। सुबह सेंसेक्स 31.15 अंकों की तेजी के साथ 28,209.03 पर खुला और 14.59 अंकों या 0.05 फीसदी गिरावट के साथ 28,163.29 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,282.85 के ऊपरी और 28,119.95 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में तेजी रही। एसएसएलटी (4.09 फीसदी), भेल (2.01 फीसदी), एलटी (1.79 फीसदी), भारती एयरटेल (1.57 फीसदी) और टाटा स्टील (1.42 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे सन फार्मा (1.94 फीसदी), एचडीएफसी (1.90 फीसदी), हिंडाल्को (1.61 फीसदी), ओएनजीसी (1.49 फीसदी) और टीसीएस (1.18 फीसदी)। निफ्टी 10.50 अंकों की तेजी के साथ 8,441.25 पर खुला और 4.85 अंकों या 0.06 फीसदी गिरावट के साथ 8,425.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,454.50 के ऊपरी और 8,407.25 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ। इससे पहले दोनों सूचकांकों ने सोमवार 17 नवंबर को भी रिकार्ड ऊपरी स्तर को छुआ था और रिकार्ड ऊपरी स्तर पर बंद भी हुए थे। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि तेजी दर्ज की गई। मिडकैप 27.60 अंकों की तेजी के साथ 10,275.30 पर और स्मॉलकैप 105.20 अंकों की तेजी के साथ 11,443.16 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 5 सेक्टरों पूंजीगत वस्तु (1.61 फीसदी), बिजली (1.33 फीसदी), धातु (0.99 फीसदी), वाहन (0.55 फीसदी) और बैंकिंग (0.30 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (0.75 फीसदी), रियल्टी (0.60 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.54 फीसदी), तेल एवं गैस (0.30 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.24 फीसदी)।