सेंसेक्स फिर नई ऊंचाई पर, 12,900 के ऊपर चढ़ा निफ्टी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2019 | 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार
की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई और सेंसक्स फिर नई ऊंचाई पर
पहुंचा। निफ्टी भी लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है। शुरुआती कारोबार के दौरान
सेंसेक्स 41,800 के ऊपर उछला, जबकि निफ्टी 13,000 के करीब पहुंच गया।
सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 116.11 अंकों की तेजी के साथ
41,790.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी भी 23.45 अंकों की बढ़त के
साथ 12,283 पर बना हुआ था।
इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)
के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले
बढ़त के साथ 41,746.20 पर खुला और 41,809.96 तक उछला। पिछले सत्र में
सेंसेक्स 41,673.92 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के
50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से बढ़त बनाते
हुए 12,266.45 पर पर खुला और 12,293.90 तक चढ़ा, जोकि अब तक की नई ऊंचाई
है। पिछले सत्र में निफ्टी 12,259.70 पर बंद हुआ था।(आईएएनएस)
[@ म्यांमार में खाते हैं खाना और सोते हैं भारत में!]
[@ सजा-ए-मौत से बचने के लिए जेल में हुई प्रेग्नेंट]
[@ प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...]