सेंसेक्स 428 अंक लुढका, निफ्टी 8200 के नीचे
Source : business.khaskhabar.com | May 12, 2015 | 

मुंबई। खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। 2 दिनों की तेजी के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में मंगलवार सुबह से गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है। इससे पहले कल अमेरिकी शेयर बाजारों में भी मंदी का रूख देखा गया, जिसके असर से आज दलाल स्ट्रीट पर कारोबार की शुरूआत से ही मंदी का माहौल हावी रहा।
अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब सवा फीसदी से अधिक की कमजोरी देखने को मिल रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1.20 फीसदी लुढका है, तो बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी की कमजोरी आई है। फिलहाल सेंसेक्स 334 अंक गिरकर 1.22 फीसदी की गिरावट के साथ 27173 के स्तर पर है। वहीं, निफ्टी 114 अंक गिरकर 1.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 8212 के स्तर पर है। बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 17950 के नीचे आ गया है।
बैंक ऑफ बडौदा, पीएनबी, टाटा मोटर्स, वेदांता, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 4.2-1.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज, हीरो मोटो और गेल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.75-0.2 फीसदी की मजबूती आई है। मिडकैप शेयरों में रिलैक्सो फूटवियर, सिम्फनी, जेट एयरवेज, एसकेएस माइक्रोफाइनेंस और सेंचुरी सबसे ज्यादा 3.7-2.7 फीसदी तक टूटे हैं। स्मॉलकैप शेयरों में सेंट्रम इलेक्ट्रॉन, ताज जीवीके, ओजस एसेट, एरो कोटेड और टीटीके हेल्थ सबसे ज्यादा 5.4-4.2 फीसदी तक गिरे हैं।