businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड उंचाइयों पर

Source : business.khaskhabar.com | Nov 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sensex, nifty touch and close at record highsमुंबई। शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी का रूख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.22 अंकों की तेजी के साथ 28,177.88 पर और निफ्टी 40.85 अंकों की तेजी के साथ 8,430.75 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांक रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। साथ ही दोनों सूचकांकों ने नया रिकार्ड उच्च स्तर भी छुआ। सेंसेक्स 27.98 अंकों की गिरावट के साथ 28,018.68 पर खुला और 131.22 अंकों या 0.47 फीसदी तेजी के साथ 28,177.88 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,205.71 के ऊपरी और 27,921.34 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एसबीआईएन (5.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.07 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.15 फीसदी), एनटीपीसी (1.71 फीसदी) और रिलायंस (1.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आईसीआईसीआई बैंक (1.27 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.05 फीसदी), कोल इंडिया (0.95 फीसदी), एसएसएलटी (0.92 फीसदी) और एमएंडएम (0.67 फीसदी)। उधर निफ्टी 11.50 अंकों की गिरावट के साथ 8,378.40 पर खुला और 40.85 अंकों या 0.49 फीसी तेजी के साथ 8,430.75 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 8,438.10 के ऊपरी और 8,349.10 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी ने नए रिकार्ड उच्च स्तर को छुआ और रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद भी हुआ। इससे पहले सेंसेक्स ने बुधवार 12 नवंबर को तब तक के रिकार्ड उच्च स्तर 28,126.48 को छुआ था और शुRवार को 14 नवंबर को 28,046.66 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने भी इससे पहले बुधवार को 8,415.05 का तब तक का रिकार्ड उच्च स्तर छुआ था और शुRवार को 8,389.75 के रिकार्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था। सोमवार को बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी दर्ज की गई।

 मिडकैप 92.89 अंकों की तेजी के साथ 10,247.70 पर और स्मॉलकैप 120.57 अंकों की तेजी के साथ 11,337.96 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से 10 सेक्टरों में तेजी रही। बिजली (1.54 फीसदी), वाहन (1.43 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.91 फीसदी), तेल एवं गैस (0.83 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई दो सेक्टरों धातु (0.55 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.15 फीसदी) में गिरावट रही। बीएसई में कारोबार का रूझान सकारात्मक रहा। कुल 1622 शेयरों में तेजी और 1441 में गिरावट रही, जबकि 83 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।