सेंसेक्स-निफ्टी लगातार रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर रहे
Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2014 | 

नई दिल्ली। बुधवार को भी घरेलू बाजार रिकॉर्ड स्तरों के साथ ही खुलने में कामयाब हुए। बाजार में लगातार रिकॉर्ड ऊपरी स्तर देखने को मिले। बुध को सेंसेक्स ने 27148.7 का अपना नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया। निफ्टी ने भी 8120.8 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर छुआ। दोपहर में सेंसेक्स 105.7 अंक की बढत के साथ 27125 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी 30.5 अंक चढकर 8113.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, सेसा स्टरलाइट, टीसीएस और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 2.7-0.8 फीसदी की मजबूती आई।
जेएसपीएल, हिंडाल्को, आईटीसी, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एचडीएफसी, हीरो मोटो और डॉ रेड्डीज जैसे दिग्गज शेयरों में 1.7-0.25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप शेयरों में पुंज लॉयड, कार्बोरंडम, रेस्पोंसिव इंडस्ट्रीज, नैटको फार्मा और रैमको सीमेंट्स सबसे ज्यादा 4.9-2.9 फीसदी तक उछले। स्मॉलकैप शेयरों में किर्लोस्कर इन्वेस्टमेंट, अवंति फीड्स, गैमन इंडिया, मैंगलोर केमिकल्स और रोलाटेनर्स सबसे ज्यादा 20-5 फीसदी तक चढे। शाम को सेंसेक्स 120.55 अंकों की तेजी के साथ 27,139.94 पर और निफ्टी 31.55 अंकों की तेजी के साथ 8,114.60 पर बंद हुआ।
निफ्टी 27.80 अंकों की तेजी के साथ 8,110.85 पर खुला और 31.55 अंकों यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 8,114.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,141.90 के ऊपरी और 8,092.25 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप सूचकांक 81.10 अंकों की तेजी के साथ 9,604.87 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.30 अंकों की तेजी के साथ 10,533.72 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से नौ सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी (2.50 फीसदी), प्रौद्योगिकी (2.21 फीसदी), रियल्टी (2.15 फीसदी), धातु (1.16 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुाएं (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई। बीएसई के तीन सेक्टरों तेज खपत उभोक्ता वस्तुएं (0.59 फीसदी), बैंकिंग (0.12 फीसदी) और बिजली (0.06 फीसदी) में गिरावट रही।