सेबी ने कमोडिटी वायदा में विकल्प कारोबार की अनुमति दी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 14, 2017 | 

मुंबई। प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को एक पायलट आधार पर कमोडिटी वायदा में विकल्प कारोबार की अनुमति दे दी है। सेबी द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है, ‘‘शुरुआत में, पायलट आधार पर प्रत्येक एक्सचेंज को केवल एक कमोडिटी के वायदा पर विकल्प लांच करने की अनुमति दी जाएगी, जो निर्धारित मानदंडों को पूरा करेगी। इसके लिए एक्सचेंजों को सेबी का पूर्व अनुमोदन लेना होगा।’’
सेबी के परिपत्र के मुताबिक, केवल उन्हीं वस्तुओं का विनिर्दिष्ट विनिर्देशों के माध्यम से कारोबार किया जा सकता है, जो पिछले 12 महीनों के कुल व्यापारिक कारोबार मूल्य के मामले में शीर्ष पांच ‘वायदा कॉन्ट्रैक्ट्स’ में शामिल थे।
परिपत्र में बताया गया है, ‘‘पिछले 12 महीनों में संबंधित वस्तु के अंतर्निहित वायदा अनुबंधों का औसत दैनिक कारोबार कम से कम कृषि और कृषि प्रसंस्कृत वस्तुओं के लिए 200 करोड़ रुपये, अन्य वस्तुओं के लिए 1,000 करोड़ रुपये होगा।’’ (आईएएनएस)
[@ इन 6 तरीकों से जानें, कितना प्यार करती है आपकी गर्लफ्रैंड]
[@ यह दुनिया का सबसे छोटा देश, आबादी सिर्फ 27 लोग!]
[@ दुनिया की सबसे महंगी कार है फेरारी, दाम 47.5 करोड़ रूपए]