businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सिंगापुर जाना हुआ आसान, अब 4,699 रु. में कर सकेंगे हवाई सफर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 scoot to start jaipur singapore flight with kamascootra plane 77948जयपुर। सिंगापुर का सफर करने वाले राजस्थानियों के खुशखबरी है। अब आप जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से सिंगापुर तक मात्र 4,699 रुपये में हवाई सफर कर सकेंगे। स्कूट एयरलाइंस ने इसके लिए एक सितंबर से टिकट बुक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यात्री 11 सितंबर तक टिकट बुक करा सकते है। स्कूट एयरलाइंस ने पहले आओ, पहले पाओ का सिस्टम लागू किया है।

फ्लाइट सिंगापुर से रवाना होकर जयपुर एयरपोर्ट पर 2 अक्टूबर रात 12 बजे पहुंचेगी। यहां से वापस 3 अक्टूबर सुबह 1.35 बजे उड़ान भरेगी और 6 घंटे में सिंगापुर पहुंच जाएगी। स्कूट एयरलाइन के कंट्री हैड भरथ माधवन ने बताया कि शुरुआत में फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा।

जल्द ही इसे सप्ताह में चार दिन किया जाएगा। कामास्कूट्रा नामक इस 335-सीटों वाले प्लेन में 21 बिजनेस और 314 इकोनॉमी क्लास होगी। एयरलाइन वर्तमान में देश के आठ शहरों से हर दिन 47 फ्लाइटों का सिंगापुर के लिए संचालन कर रही है।

ये रहेगा किराया

सिंगापुर के लिए शुरू हो रही इस विमान सेवा के माध्यम से यात्री मेलबर्न, सिडनी, हांगकांग और बैंकॉक भी जा सकते हैं। इसका किराया भी स्कूट एयरलाइन ने जारी किया है। जयपुर से मेलबर्न व सिडनी का किराया 12,999 रु., हांगकांग का 7,999 रु. और बैंकॉक का 6,999 रु. होगा।

एयर इंडिया की मदद से फ्लाइट में सवार होंगे पैसेंजर्स

एयरपोर्ट पर फ्लाइट की ग्राउंड हैंडलिंग का काम जैसे यात्रियों की चेकिंग, सामान की बोर्डिंग, मशीन का लगान, सामान लोड कराना, पैसेंजर को फ्लाइट में बैठाने का काम एयर इंडिया के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर सतीश अरोड़ा ने दी। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है।