businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई बेसल-3 एटी1 बॉन्ड के जरिए 7,000 करोड़ रुपये जुटाएगा

Source : business.khaskhabar.com | Sep 05, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sbi to raise up to rs 7000 cr via basel iii at1 bonds 524768मुंबई । भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 7,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है, जिसमें बेसल-3 एडिशनल टियर-आई बांड के माध्यम से ग्रीनशू में 5,000 करोड़ रुपये शामिल हैं। बाजार सहभागियों ने यह जानकारी दी है।

बॉन्ड के लिए बोली बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी।

गैर परिवर्तनीय कर योग्य स्थायी अधीनस्थ असुरक्षित बेसल 3 कमप्लेंट एडिशनल टियर 1 बांड अंकित मूल्य के डिबेंचर की प्रकृति में प्रत्येक 1 करोड़ रुपये होगा।

एटी1 बांड एक प्रकार के स्थायी बांड हैं जिनकी कोई समाप्ति तिथि नहीं होती है जो दीर्घकालिक पूंजी जुटाने के लिए जारी की जाती है।

--आईएएनएस

[@ यहां लगता है साढे तीन साल का सूर्यग्रहण!]


[@ अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना इस बात का देती थी ताना]


[@ इस आश्रम में 43 वर्षो से जल रही अखंड अग्नि]