businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI को चालू वित्तीय वर्ष में 9,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की जरूरत

Source : business.khaskhabar.com | Jun 23, 2021 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi may need to raise only up to rs 9k cr in capital in fy22 482407मुंबई। देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक पूंजी पर्याप्तता प्रोफाइल को और बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 22) में अतिरिक्त टियर आई बॉन्ड (एटी 1 बॉन्ड) के माध्यम से केवल 9,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटा सकता है और अगले साल केवल अतिरिक्त जुटाने की योजना पर विचार कर सकता है ।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैंक 13.74 प्रतिशत के ठोस पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) के साथ बैठा है और वित्त वर्ष 22 में ऋण वृद्धि 9 प्रतिशत के करीब पहुंचने की उम्मीद है। यह बैंक को 14,000 करोड़ रुपये की टियर- आई पूंजी जुटाने की योजना का पूरा क्वांटा जुटाने से रोकेगा, जिसे उसके बोर्ड ने इस साल की शुरूआत में मंजूरी दी थी।

एसबीआई सेंट्रल बोर्ड ने सोमवार को वित्त वर्ष 22 में रुपये और/या अमेरिकी डॉलर में बेसल अनुपालन ऋण साधन जारी करके अतिरिक्त टियर क बॉन्ड (एटी 1 बॉन्ड) के माध्यम से पूंजी में 14,000 करोड़ रुपये तक की योजना को मंजूरी दी।

सूत्रों ने कहा कि एसबीआई की ओर से जुटाई गई ज्यादातर पूंजी का इस्तेमाल इस साल आने वाले एटी-1 और टियर-2 बॉन्ड की मैच्योरिटी के लिए किया जाएगा। परिपक्वता राशि लगभग 9,000 करोड़ रुपये है जिसे इस वर्ष बैंक द्वारा जुटाई गई पूंजी के माध्यम से वित्तपोषित किया जा सकता है।

एसबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि 14,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना के लिए अनुमति एक सक्षम प्रावधान है और वास्तविक जारी करना बाजार की स्थितियों और सिस्टम में ऋण वृद्धि पर निर्भर करेगा।

सूत्रों ने बताया कि केंद्र ने बैंक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है, लेकिन अधिकारियों से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। केंद्र की सहमति महत्वपूर्ण है क्योंकि यह 31 मार्च, 2021 तक 57.63 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बैंक का प्रमोटर है।

मार्च 2021 में एसबीआई कॉमन इक्विटी टियर आई (सीईटीआई) 10.02 प्रतिशत था, जो नियामकीय आवश्यकता 7.97 प्रतिशत से अधिक था। मार्च 2021 में इसका एटी-1 स्तर 1.42 प्रतिशत था, जो मार्च 2020 में 1.23 प्रतिशत था।

नियामक आवश्यकताओं से अधिक सीईटीआई के साथ, एसबीआई को पूंजी जुटाने के लिए कठिन दबाव नहीं है और जब भी आवश्यकता होगी, बोर्ड और शेयरधारकों से आवश्यक अनुमोदन के लिए संपर्क करेगा। (आईएएनएस)


[@ महिला के शरीर में बनती है शराब,बिना पिए ही..]


[@ निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा]


[@ घर बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म]