businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एसबीआई ने 5 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया

Source : business.khaskhabar.com | Sep 14, 2022 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 sbi hits rs 5 lakh crore market capitalisation 525539मुंबई । राज्य के स्वामित्व वाले ऋणदाता, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बुधवार को 5 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण को हासिल किया। इसके शेयरों ने 564.45 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ।

इस बाजार पूंजीकरण के साथ, एसबीआई बाजार पूंजीकरण रैंकिंग में सातवें स्थान पर रहा।

एसबीआई 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार करने वाला देश का तीसरा बैंक बन गया है।

इस सूची में एचडीएफसी बैंक पहले स्थान पर रहा, जिसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का दूसरा स्थान है।

दोपहर 1.10 बजे, एसबीआई के शेयर 14.75 रुपये या 2.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 573.00 रुपये पर थे।

इस बीच सेंसेक्स 126.21 अंक या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 60,444.87 पर और निफ्टी 32.90 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 18,037.15 पर कारोबार कर रहा था।

--आईएएनएस


[@ मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला... ]


[@ शारीरिक शोषण का शिकार हुई थी ये एक्ट्रेस ]


[@ कपिल पर फिर से टूटा मुसीबतों का पहाड़, टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ]