businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ने 1 करोड़ रुपये से अधिक के थोक जमा पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi hikes interest rates on bulk deposits of over rs 1 cr 290720मुंबई। सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक  (एसबीआई) ने मंगलवार को घरेलू थोक जमा पर ब्याज दरों में 75-140 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है, जो तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

इससे पहले एसबीआई ने पिछले साल नवंबर में थोक जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। थोक जमा 1 करोड़ रुपये या उससे ऊपर की रकम को कहते हैं।

खुदरा सावधि जमा जो 1 करोड़ रुपये से कम की रकम होती है, उसकी ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

नई ब्याज दरों में अल्पावधि जमा (46-179 दिनों और 180-210 दिनों के लिए) नई दर 4.85 फीसदी से बढक़र 6.25 फीसदी होगी।

दो से 10 साल के बीच परिपक्व होनेवाले जमाओं के लिए नई दर 6 फीसदी है, जो पहले 5.25 फीसदी थी।

बैंक अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को ब्याज दरों में किए गए बदलाव से एसबीआई की फंड की लागत में ज्यादा अंतर नहीं आएगा, क्योंकि थोक जमा बैंक के कुल जमा का बहुत छोटा सा हिस्सा होता है।
(आईएएनएस)

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]


[@ इस कुण्ड में नहाने से भागते हैं भूत!]


[@ ज्योतिष शास्त्र ने बताया, क्यों होती है विवाह में देरी]