businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI ने ब्याज दर में 15 आधार अंकों की कटौती की

Source : business.khaskhabar.com | Apr 04, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi cuts base rate by 15 bps with effect from april 1 193941मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक अप्रैल, 2016 से पहले ऋण ले चुके लोगों को राहत देते हुए अपनी ब्याज दर में 15 आधार अंकों (बीपीएस) की कटौती कर इसे 9.10 फीसदी कर दिया है, जो एक अप्रैल, 2017 से लागू हो गया है।

इससे पहले ब्याज दर 9.25 फीसदी थी।

एसबीआई ने हालांकि मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। छह महीनों के लिए एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है, जबकि तीन वर्षों के लिए यह 8.15 फीसदी है।

(आईएएनएस)

[@ इस छिपकली की कीमत एक लग्जरी कार से भी ज्यादा!]


[@ कहां गुम हो गई गोविंदा की हिरोइन, ओ लाल दुपट्टे वाली...]


[@ 11 पीपल के पत्ते दूर कर सकते हैं पैसों की तंगी]