businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

SBI फिर टॉप 10 कंपनियों में शुमार

Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 sbi again finds place in top 10 companies 72533मुंबई। देश के सबसे बडे वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में उसके 5 अनुषंगी बैंकों और महिला बैंक के विलय को मंजूरी मिलने से उसके शेयरों में हुई दमदार लिवाली की बदौलत बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 8 महीने बाद उसने बीएसई की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में वापसी कर ली है।

एसबीआई का एमकैप 11 दिसंबर 2015 को समाप्त सप्ताह में 1,87,044.11 करो़ड रूपए के मुकाबले 10,751.44 करोड रूपए लुढककर 1,76,292.67 करोड रूपए पर आने से वह शीर्ष 10 की सूची से बाहर निकल गया, लेकिन 33 सप्ताह से अधिक की अवधि के बाद 19 अगस्त 2016 को समाप्त सप्ताह में बाजार पूंजीकरण 1,80,717.45 करोड रूपए की तुलना में सर्वाधिक 19,950.34 करोड रूपए उछलकर 2,00,667.79 करोड रूपए पर पहुंच गया। वहीं देश की सबसे ब़डी फार्मा कंपनी सन फार्मा की बाजार पूंजी 4596.79 करोड रूपए की गिरावट लेकर 188371.95 करोड रूपए रह गई और यह शीर्ष 10 से बाहर हो गई।

बीते सप्ताह हालांकि शेयर बाजार में आई गिरावट के कारण बीएसई की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 52,297.7 करोड रूपए की गिरावट दर्ज की गई जबकि शेष 3 के एमकैप में 31,735.78 करोड रूपए की बढोतरी हुई। बाजार पूंजीकरण में टीसीएस का दबदबा कायम रहा। इसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, सीआईएल, ओएनजीसी, एसबीआई और एचयूएल का स्थान रहा।