संजीव सिंह इंडियन ऑयल कॉर्प के अध्यक्ष बने
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2017 | 

नई दिल्ली। संजीव सिंह ने गुरुवार को सरकारी तेलशोधक कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया। उनसे पहले इस पद पर बी. अशोक थे, जो सेवानिवृत्त हो गए हैं।
आईओसी ने एक बयान में कहा, ‘‘इसके साथ ही वे चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. और हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लि. के भी अध्यक्ष होंगे। यह एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसकी स्थापना गोरखपुर के उर्वरक संयंत्रों को पुनर्जीवित करने के लिए की गई है।’’
अध्यक्ष पद पर चुने जाने से पहले सिंह आईओसी बोर्ड में साल 2014 के जुलाई से निदेशक (रिफाइनरीज) के पद पर थे।
कंपनी ने बताया कि आईओसी के साथ पिछले 35 सालों में सिंह ने रिफाइनरी ऑपरेशंस की अगुवाई करने के साथ ही पेट्रोकेमिकल्स में मेगा ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड परियोजनाओं की अगुवाई की।
(आईएएनएस)
[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]
[@ अगर आपका बेस्ट फ्रेंड लडका है तो....]
[@ 12वीं में कम नंबर हैं तो नो टेंशन क्योंकि....]