businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

14 जुलाई को भारत में गैलेक्सी एम13 सीरीज लॉन्च करेगा सैमसंग

Source : business.khaskhabar.com | July 06, 2022 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung to unveil galaxy m13 series in india on july 14 519853नई दिल्ली । उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने बुधवार को घोषणा की है कि वह भारत में 14 जुलाई को दो नए स्मार्टफोन गैलेक्सी एम13 5जी और गैलेक्सी एम13 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

कंपनी ने कहा कि गैलेक्सी एम13 5जी में 11 बैंड सपोर्ट के साथ 5जी कनेक्टिविटी, 12 जीबी तक रैम स्टोरेज देने वाला रैम प्लस और इनोवेटिव ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर है, जो यूजर्स को तब भी कनेक्टेड रहने देता है, जब उनका प्राइमरी सिम नेटवर्क से बाहर हो।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस तरह के शोस्टॉपर फीचर्स के साथ, गैलेक्सी एम13 सीरीज मिलेनियल्स और जेन जेड उपभोक्ताओं की निरंतर, ऑन-द-गो मनोरंजन के लिए उभरती जरूरतों को पूरा करती है।"

गैलेक्सी एम13 5जी में 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है, जबकि 4जी वेरिएंट में 6000 एमएएच की बैटरी है।

पिछले महीने, कंपनी ने भारत में बिल्कुल नया किफायती गैलेक्सी एफ13 लॉन्च किया था, जो दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। गैलेक्सी एफ13 के 4 जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 4 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। स्मार्टफोन में 6.6-इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह क्रिस्प और स्पष्ट कंटेंट पेश करती है। यह 50 एमपी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को स्पोर्ट करता है।

अल्ट्रा-वाइड कैमरा 123-डिग्री क्षेत्र के दृश्य के साथ शॉट्स कैप्चर करने में मदद करता है। डेप्थ कैमरा गैलेक्सी एफ13 के साथ शानदार पोट्र्रेट शॉट लेने में मदद करता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

--आईएएनएस

[@ 5 अनोखे होम टिप्स से पाएं खूबसूरत त्वचा ]


[@ खूब खाइए हरी सब्जियां घटेगा मोतियाबिंद का खतरा]


[@ ‘ये है मोहब्बतें’ फेम रुचिका राजपूत को एक्टिंग के बाद है इससे लगाव]