सैमसंग अमेजन डॉट इन पर करेगी ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ लांच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2018 | 

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया अपने गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का अगला और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा, जिसका अपरचर एफ/1.9 होगा।
इस डिवाइस की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, जो फुल-एचडी डिस्प्ले होगी।
‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ की कीमत करीब 15,000 रुपये होगी।
यह स्मार्टफोन दो वर्शन में उपलब्ध होगा, पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तथा दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।
सैमसंग इंडिया ने ‘गैलेक्सी ऑन मैक्स’ को 2017 में 16,900 रुपये में लांच किया था।
नए ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ के साथ सैमसंग मध्यम श्रेणी के खंड में अपनी स्थिति मजूबत करना चाहती है, जहां उसे चीनी ब्रांड्स से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
सैमसंग अमेजन डॉट इन पर करेगी ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ लांच
नई दिल्ली, 5 जनवरी (आईएएनएस)। सैमसंग इंडिया अपने गैलेक्सी ऑन सीरीज के तहत भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी। यह फोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का अगला और 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा होगा, जिसका अपरचर एफ/1.9 होगा।
(आईएएनएस)
इस डिवाइस की स्क्रीन 5.5 इंच की होगी, जो फुल-एचडी डिस्प्ले होगी।
‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ की कीमत करीब 15,000 रुपये होगी।
यह स्मार्टफोन दो वर्शन में उपलब्ध होगा, पहला 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज तथा दूसरा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज।
सैमसंग इंडिया ने ‘गैलेक्सी ऑन मैक्स’ को 2017 में 16,900 रुपये में लांच किया था।
नए ‘गैलेक्सी ऑन7 प्राइम’ के साथ सैमसंग मध्यम श्रेणी के खंड में अपनी स्थिति मजूबत करना चाहती है, जहां उसे चीनी ब्रांड्स से तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
[@ इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी]
[@ भारत में भी है शादी से पहले हनीमून मनाने की प्रथा!]
[@ ये 4 बातें किसी को नहीं बताती लडकियां]