businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग को दूसरी तिमाही में रिकार्ड मुनाफा

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung q2 profit hits record high 234585सियोल। सेमीकंडक्टर, स्मार्टफोन और टीवी बनानेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग इंडिया को साल की दूसरी तिमाही में रिकार्ड मुनाफा हुआ है। कंपनी ने ब्रिस्क चिप की बिक्री और स्मार्टफोन की बिक्री में दुबारा जोर पकडऩे को इसका श्रेय दिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक आंकड़े बताते हैं कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा 14000 करोड़ वॉन (12.1 अरब डॉलर) रहा, जो कि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 72 फीसदी ज्यादा है।

कंपनी ने इतनी जोरदार कमाई कर अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है, जो साल 2013 में बना था, जब कंपनी ने किसी एक तिमाही में 10,160 करोड़ वॉन का मुनाफा कमाया था। कंपनी की कमाई के नवीनतम आंकड़ों ने बाजार की उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें 13,200 करोड़ वॉन की कमाई का अनुमान लगाया गया था।

कंपनी की दूसरी तिमाही में राजस्व बढक़र 60,000 करोड़ वॉन हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 50,940 करोड़ वॉन था।

हालांकि कंपनी की कुल आय और प्रत्येक व्यापार इकाई की अलग-अलग विस्तृत जानकारी कंपनी बाद में जारी करेगी।
(आईएएनएस)

[@ यह है अनोखा कोर्ट, यहां नहीं मिलती तारीख पे तारीख]


[@ काली कलौंजी के चमत्कारी लाभ]


[@ अनोखा एयरपोर्ट,ट्रेन जाने के बाद उड़ता है प्लेन]