सैमसंग को दूसरी तिमाही में मजबूत चिप कारोबार पर 11 अरब डॉलर का लाभ होने की संभावना
Source : business.khaskhabar.com | July 05, 2022 | 

सोल । सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को दूसरी तिमाही के लिए परिचालन लाभ में 15
प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की रिपोर्ट करने की उम्मीद है। मंगलवार को एक
रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। योनहाप समाचार एजेंसी की वित्तीय डेटा
फर्म योनहाप इंफोमैक्स के सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया की सबसे बड़ी मेमोरी
चिप निर्माता ने अप्रैल-जून की अवधि में परिचालन लाभ में 14.5 ट्रिलियन
वोन (11.1 बिलियन डॉलर) दर्ज करने का अनुमान लगाया है, जो एक साल पहले की
तुलना में 15.6 प्रतिशत अधिक है।
सर्वेक्षण में दिखाया गया है कि
सैमसंग की दूसरी तिमाही की बिक्री 20.6 प्रतिशत बढ़कर 76.8 ट्रिलियन वोन का
अनुमान है, जबकि शुद्ध आय 19.8 प्रतिशत बढ़कर 11.5 ट्रिलियन वोन हो जाने
की संभावना है।
सर्वर और डेटा केंद्रों में उपयोग किए जाने वाले
मेमोरी चिप्स की मजबूत मांग ने तकनीकी कंपनी के ठोस प्रदर्शन का समर्थन
किया है। डीआरएएम और एनएएनडी फ्लैश के वैश्विक शिपमेंट में जून में समाप्त
होने वाले तीन महीनों में क्रमश: 9 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
सेक्टर के हिसाब से, सैमसंग का चिप कारोबार 42 फीसदी बढ़ने का अनुमान है और 9.8 ट्रिलियन वोन के परिचालन लाभ की रिपोर्ट करेगा।
हालांकि,
बढ़ती महंगाई और मंदी की आशंकाओं के बीच उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स पर धीमे
खर्च के कारण इसके स्मार्टफोन कारोबार में वृद्धि कमजोर होती दिख रही है।
सैमसंग
के स्मार्टफोन शिपमेंट दूसरी तिमाही में 61 मिलियन यूनिट आने का अनुमान
है, जो पिछली तिमाही से 16 फीसदी कम है। डिवीजन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले
साल से 600 बिलियन वोन से घटकर 2.6 ट्रिलियन वोन होने की संभावना है।
घरेलू
उपकरणों की बिक्री भी उपभोक्ता की कमजोर खर्च करने की शक्ति, कच्चे माल की
बढ़ती लागत और मौसमी कारकों से प्रभावित होती है। डिवीजन का ऑपरेटिंग
प्रॉफिट लगभग 500 बिलियन वोन होने का अनुमान है, जो एक साल पहले के आधे से
भी कम है।
विश्लेषक दूसरी छमाही के लिए एक धूमिल तस्वीर पेश कर रहे
हैं, क्योंकि यूक्रेन में चल रहे युद्ध, बढ़ती मुद्रास्फीति और चीन के
कोविड-19 लॉकडाउन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मांग और उपभोक्ता खर्च को कम कर
रहे हैं।
प्रौद्योगिकी अनुसंधान फर्म गार्टनर के अनुसार, मोबाइल फोन
और पीसी जैसे उपभोक्ता उपकरणों के वैश्विक शिपमेंट में इस साल 7.6 प्रतिशत
की गिरावट दर्ज की गई है।
--आईएएनएस
[@ बॉलीवुड में आने से पहले पेट पालने के लिए ये काम करती थी तापसी]
[@ व्यायाम से डर लगे तो कॉफी पीएं]
[@ जानिए क्यों ये आदमी 25 सालों से खा रहा है मिट्टी]