businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग ने दो नए सॉलिड स्टेट ड्राइव्स लांच किए

Source : business.khaskhabar.com | Jan 25, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung launches two new solid state drives 289230नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने बुधवार को दो नए सॉलिड स्टेट ड्राइव्स (एसएसडीज) - ‘860 प्रो’ और ‘860 इवो’ लांच किए, जिसकी कीमत क्रमश: 12,200 रुपये और 8,750 रुपये रखी गई है।

ये एसएसडी उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं, जिन्हें तेज और भरोसेमंद प्रदर्शन की जरूरत होती है।

सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (आईटी और मोबाइल एंटरप्राइज कारोबार) सुकेश जैन ने एक बयान में कहा, ‘‘860 का तेज प्रदर्शन उन क्रियेटर्स, आईटी पेशेवरों और गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है वर्कस्टेशंस, एनएएस, या हाइ-एंड कंप्यूटिंग का इस्तेमाल करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘860 इवो रोजाना की कंप्यूटिंग की गति को बढ़ा देता है।’’

नया ‘एमजेएक्स’ कंट्रोलर वर्कस्टेशन स्टोरेज को संभालने में सक्षम है, जबकि यह लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में सुधार करता है।

860 प्रो 256 जीबी, 512 जीबी, 1 टीबी, 2 टीबी और 4 टीबी क्षमता में उपलब्ध है, जो 114 घंटों और 30 मिनट का 4के अल्ट्रा एचडी वीडियो का संग्रह कर सकता है।

860 इवो 250 जीबी, 500 जीबी, 1 टीबी, 2 टीबी और 4 टीबी क्षमता के साथ आती है।
(आईएएनएस)

[@ सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार]


[@ जानिए:प्याज के 6 चमत्कारी गुणों के बारे में]


[@ बच्चों के सिर के पीछे मारने से पहले सोचें, क्योंकि...]