सैमसंग ने भारत में QLED टीवी लॉन्च की
Source : business.khaskhabar.com | May 03, 2017 | 

नई दिल्ली। अग्रणी वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना क्यूएलईडी तकनीक वाला टेलीविजन उतार दिया।
सैमसंग ने अपने क्यूएलईडी टीवी को ‘टीवी ऑफ लाइट’ नाम दिया गया है और कंपनी का दावा है कि यह टेलीविजन सर्वोत्कृष्ट ब्राइटनेस आश्चर्यजनक विजुअल अनुभव देगा।
सैमसंग ने यह भी दावा किया है कि यह टीवी चार बिल्कुल अनूठी विशेषताओं से लैस होगा, जिसमें 100 कलर वॉल्यूम, एचडीआर 2000, इनविजिबल कनेक्शन और वन रिमोट कंट्रोल शामिल है।
सैमसंग दक्षिणपश्चिम एशिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एच. सी. हांग ने कहा, ‘‘सैमसंग का क्यूएलईडी टीवी टेलीविजन के लिए नए युग में प्रवेश कर रहा है। इसमें ऐसे नवाचार हैं जो समय से काफी आगे हैं।’’
सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रासेनिक्स बिजनेस) राजीव भुटानी ने कहा, ‘‘सैमसंग का क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी से संचालित क्यूएलईडी टीवी बिल्कुल वास्तविक जीवंतता वाली इमेज प्रस्तुत करता है जिसका मुकाबला कोई दूसरा टीवी नहीं कर सकता।’’
क्यूएलईडी टीवी को क्यू9, क्यू8 और क्यू7 की तीन शंृखलाओं में 55 इंच (138 से.मी.), 65 इंच (163 से.मी.) 75 इंच (189 से.मी.) तथा 88 इंच (223 से.मी.) साइज में लॉन्च किया जाएगा और यह मई 2017 से बाजार में उपलब्ध होगा। भारत में क्यूएलईडी टीवी की कीमतें 3,14,900 रुपये से 24,99,900 रुपये तक होंगी। (आईएएनएस)
[@ पति को आकर्षित करने के लिए अपनाएं ये विधि]
[@ चाहिए तरक्की तो कुछ इस तरह बनाएं अपना CV]
[@ खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम]