सैमसंग गैलेक्सी एस8 अब नए रंगों में उपलब्ध
Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2018 | 

नई दिल्ली। सैमसंग इंडिया ने सोमवार को पिछले साल के फ्लैगशिप गैलेक्सी एस8 को बर्गुंडी रेड कलर वेरिएंट में लांच किया, जिसकी कीमत 49,990 रुपये है।
यह डिवाइस 13 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, तथा इसे खुदरा दुकानों से खरीदने पर 10,000 रुपये का पेटीएम कैशबैक दिया जाएगा।
सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक आदित्य बब्बर ने एक बयान में कहा, ‘‘गैलेक्सी एस8 का बर्गुंडी रेड संस्करण यूजर्स को निजी शैली व्यक्त करने में सक्षम बनाएगा।’’
यह जल और धूल प्रतिरोधी स्मार्टफोन है, जिसमें बेजलविहीन ड्यूअल एज ‘इंफिनिटी डिस्प्ले’, 12 मेगापिक्सल पिछला कैमरा है, जो मल्टी फ्रेम प्रोसेसिंग और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) फीचर्स से लैस है।
इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस (एएफ) अगला कैमरा है तथा 12 मेगापिक्सल का ड्यूअल पिक्सल कैमरा है। साथ की कंपनी ने इसमें खुद की मोबाइल भुगतान सेवा भी दी है।
गैलेक्सी एस8 इसके अलावा मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड और ऑर्चिड ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
(आईएएनएस)
[@ 56 वर्ष, 200 फिल्में, अब मिला आॅस्कर]
[@ सलमान से पूछा गया-आपके अपने बच्चे कब होंगे? जानिए,क्या था जवाब]
[@ ये हैं लोगों से 20 करोड़ से ज्यादा ठगने वाले बाप-बेटे ]