businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विरासत करों का भुगतान करने के लिए सैमसंग परिवार के सदस्यों ने 2 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2024 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 samsung family members sell $2 billion worth of shares to pay inheritance taxes 612883सियोल  । सैमसंग समूह के स्वामित्व वाले परिवार के तीन सदस्यों ने विरासत करों (इनहेरिटेंस टैक्‍स) का भुगतान करने के लिए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स सहित समूह सहयोगियों में 2 बिलियन डॉलर के शेयर बेच दिए।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली जे-योंग की मां हांग रा-ही और उनकी दो बेटियां - होटल शिला के सीईओ ली बू-जिन और सैमसंग वेलफेयर फाउंडेशन के प्रमुख ली सियो-ह्यून ने कंपनी में जीते गए 2.17 ट्रिलियन वॉन के कुल 29.8 मिलियन शेयर उतारे हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक डील में उनकी हिस्सेदारी 72,717 वॉन प्रति शेयर पर बेची गई, जिसके परिणामस्वरूप सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में उनकी हिस्सेदारी क्रमशः 1.45 प्रतिशत, 0.78 प्रतिशत और 0.7 प्रतिशत तक गिर गई।

सैमसंग सी एंड टी कॉर्प, सैमसंग एसडीएस कंपनी और सैमसंग लाइफ इंश्योरेंस कंपनी सहित समूह के अन्य सहयोगियों ने भी एक नियामक फाइलिंग में कहा कि बू-जिन ने उसी दिन तीन कंपनियों में 0.65 प्रतिशत, 1.95 प्रतिशत और 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

अक्टूबर 2020 में दिवंगत सैमसंग समूह के अध्यक्ष ली कुन-ही की मृत्यु के बाद ब्लॉक बिक्री को व्यापक रूप से 12 ट्रिलियन जीते गए विरासत करों का भुगतान करने के उद्देश्य से देखा जाता है।

उनकी मृत्यु के बाद से मालिक समूह के परिवार के सदस्य अप्रैल 2021 में शुरू हुई पांच साल की अवधि में किश्तों में अपने विरासत कर का भुगतान कर रहे हैं।

--आईएएनएस

[@ क्या अब भी रेखा की मांग में है संजय दत्त के नाम का सिंदूर?]


[@ सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...]


[@ मस्जिद में सिर्फ महिलाए पढती हैं नमाज,ऎसा क्यों]