businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सैमसंग के कर्मियों की संख्या 7 वर्ष में पहली बार घटी

Source : business.khaskhabar.com | July 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 samsung cuts manpower for 1st time in 7 years 232850सियोल। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के श्रमिकों की संख्या सात वर्ष में पहली बार 2016 में घटी है, और यह कमी मुख्य रूप से चीन में कंपनी की पुनर्सरचना के कारण आई है।

समाचार एजेंसी योनहप के अनुसार, रविवार को जारी कंपनी के आंकड़े से पता चलता है कि दुनिया में स्मार्टफोन और मेमोरी चिप के सबसे बड़े विनिर्माता के कर्मचारियों की संख्या 5.2 प्रतिशत घटकर 2015 के 325,677 से 2016 में 308,745 हो गई है।

क्षेत्रवार लिहाज से घरेलू कर्मचारियों की संख्या 3.8 प्रतिशत घटकर 93,204 हो गई और विदेशों में कर्मचारियों की संख्या 5.8 प्रशित घटकर 215,541 रह गई।

पिछले वर्ष के अंत में विदेशों में सैमसंग की कंपनियों में 0.4 प्रतिशत से लेकर 69.8 प्रतिशत कर्मचारियों की संख्या में कमी आई।

चीन में सैमसंग कर्मचारियों की संख्या पिछले वर्ष 17.5 प्रतिशत घटकर 37,070 रह गई, जबकि इसके पहले के वर्ष में कर्मचारियों की संख्या 44,948 थी। जबकि उत्तर और दक्षिण अमेरिका में सैमसंग कर्मियों की संख्या 8.5 प्रतिशत बढक़र 25,988 हो गई।

कंपनी के एक अधिकारी ने कर्मचारियों की संख्या में कमी का आंशिक कारण कंपनी का प्रिंटिंग कारोबार एचपी के हाथों बिक जाना बताया है।

अधिकारी ने कहा कि चीन और अन्य एशियाई देशों में सैमसंग कारखानों में कॉरपोरेट रिस्ट्रक्चरिंग के कारण भी विदेशों में कर्मियों की संख्या घटी है।

पिछले वर्ष महिला कर्मियों का अनुपात 44 प्रतिशत था, जो एक वर्ष पहले के अनुपात से दो प्रतिशत कम है।

महिला प्रबंधकों और कार्यकारियों का अनुपात हालांकि पिछले वर्ष बढक़र क्रमश: 12.7 प्रतिशत और 6.3 प्रतिशत हो गया, जो इसके एक वर्ष पहले 12.4 प्रतिशत और 4.5 प्रतिशत था।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के पास पूरी दुनिया में 2,468 सहकारी कारोबारी साझेदार हैं, जबकि दुनिया भर में कंपनी के पास 238 प्रमुख उत्पादन केंद्र, 53 वितरण केंद्र, 34 अनुसंधान एवं विकास केंद्र, सात डिजाइन केंद्र और 73 सर्विस सेंटर मौजूद हैं।

(आईएएनएस)

[@ इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!]


[@ पढ़े: नाम बदलने की पूरी प्रक्रिया]


[@ अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये 8 अच्छी आदतें]