सैमसंग का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन इयरफोन्स 3,799 रुपये में लांच
Source : business.khaskhabar.com | Dec 28, 2017 | 

नई दिल्ली। सैमसंग ने बुधवार को भारतीय बाजार में ‘लेवल इन एएनसी (एक्टिव नॉयज कैंसलेसन)’ इयरफोन्स लांच किया, जिसकी कीमत 3,799 रुपये रखी गई है।
सैमसंग इंडिया के वैश्विक उपाध्यक्ष असीम वारसी ने एक बयान में कहा, ‘‘सैमसंग नवाचार का पर्याय है और हमारा नया ‘लेवल इन एएनसी’ मोबाइल मनोरंजन के क्षेत्र में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।’’
कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस बाहरी आवाजों को दो बाहरी माइक्रोफोन के जरिए पकड़ता है, उसका विश्लेषण करता है तथा प्रतिगामी तरंगों का निर्माण कर उसे रद्द कर देता है, जिससे संगीत सुनने के दौरान काम में बाहरी आवाजें व्यवधान पैदा नहीं करती हैं।
कंपनी ने कहा कि ‘लेवल इन एएनसी’ का एक्टिव नॉयज कैंसलेशन 90 फीसदी प्रभावी है और 20 डेसिबल स्तर तक की आवाजों को रोकने में सक्षम है।
इसके साथ ‘टॉक इन मोड’ फीचर भी दिया गया है, जो यूजर्स को आसपास की आवाजें सुनने देता है।
यह डिवाइस रिमोट कंट्रोल के साथ आता है जिससे यूजर्स कॉल्स उठा सकते हैं, आवाज नियंत्रित कर सकते हैं या पॉज जा प्ले या स्किप कर सकते हैं।
(आईएएनएस)
[@ 86000 का iphone 8 प्लस ऐसे पा सकते हैं मात्र 25,800 में, iphone 8 भी.. ]
[@ ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों]
[@ इस लडकी का घर से निकलना बैन,पढ़े पूरी कहानी]