यात्री कारों की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी : सियाम
Source : business.khaskhabar.com | Jun 09, 2017 | 

नई दिल्ली। घरेलू यात्री कारों की बिक्री पिछले महीने बढ़ी है। इसमें पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.89 फीसदी का इजाफा हुआ है।
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2017 में लगभग 1,66,630 यात्री कारें बिकी हैं जबकि मई 2016 में 1,58,996 कारें ही बिकी थीं।
यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 18.80 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान मासिक आधार पर 69,845 वाहन बिकी हैं जबकि 15,167 वैन बिकी हैं।
औद्योगिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 8.63 फीसदी बढक़र 2,51,624 रही है जबकि 2016 की समान अवधि में 2,31,640 वाहन बिके थे।
(आईएएनएस)
[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]
[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]
[@ पुरुष आकर्षक दिखने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय ]